Time pass shayari
तू मेरा जीवन को मिली खुशियों का एहसास है !!
जीवन में तेरे बिना ना मेरी कोई आशा है !!
फिर क्यों लगता है तुम्हे की !!
मेरा जीवन बस तेरे लिए एक टाइम पास है !!
ना गवारा ना मंजूर है हमे उनकी मोहोब्बत !!
क्योंकि बजाय टाइम पास के !!
उनकी मोहोब्बत बस दिखावा है !!
लोग बोलते बोलते नहीं थकते की !!
मेरे पास टाइम नहीं है मगर !!
फिर वो किसी को टाइम पास कैसे समझ लेते है !!
Time pass shayari in hindi
समझ कर टाइम पास तुम हमे भूल जाओगे !!
हमारा आशियाना गिरा कर तुम !!
किसी और के संग अपना घर बसाओगे !!
आपका ये टाइम पास !!
जनाब हमे बहुत !!
महंगा पड़ गया !!
सुनो गलती आपकी नहीं गलती तो हमारी है !!
हमने आपके हसी मजाक को ही इश्क़ समझ बेठे थे !!
आपके टाइम पास को प्यार समझ बेठे थे !!
Time pass shayari in hindi
नहीं भूलाया जाता वो शख्स !!
जो एक बार दिल में बस जाता हैं !!
मोहब्बत की थी कोई टाइमपास नहीं था !!
अब एहसास हुआ कि !!
हम तो उनसे प्यार किया करते थे !!
और वो हमसे बस टाइमपास किया करते थे !!
Time pass shayari in hindi
जनाब हम तो बस यूं ही !!
सब का दिल बहला दिया करते थे !!
लोग तो हमे Time Pass ही समझ बैठे थे !!
नहीं भूलाया जाता वो शख्स !!
जो एक बार दिल में बस जाता हैं !!
मोहब्बत की थी कोई टाइमपास नहीं था !!
इसे भी पढ़ें :-