Time pass pyar shayari
फूल गुलाब का समझ जो तूने तोड़ा है !!
औरों से दिल लगा कर तूने हमे !!
बस टाइम पास के लिये छोड़ा है !!
अंधा इश्क जान ही नहीं पाया की !!
कौन टाइम पर पास आयेगा और कौन !!
सिर्फ टाइम पास करके जायेगा !!
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना !!
पता नहीं हम क्यों नहीं !!
रह पाते तुम्हारे बिना !!
Time pass shayari in hindi
जनाब हम तो बस यूं ही सब का !!
दिल बहला दिया करते थे !!
लोग तो हमे Time Pass ही समझ बैठे थे !!
अकेले हैं खुश है कोई रोक टोक नहीं है !!
वो क्या है ना इस ज़माने में !!
हमें टाइम पास करने का शोंक नही है !!
कौन यहाँ किस से प्यार करता है !!
सब के पास टाइम बहुत है !!
इसलिए सब टाइम पास करते है !!
Time pass shayari in hindi
खुद को इतना कमजोर ना बनाओ !!
की कोई भी आ कर बस टाइम पास !!
करके चला जाये !!
वो ढूंढ रहे थे किसी टाइम पास को !!
हमने दिल लगाकर उनकी ये !!
इच्छा भी पूरी कर दी !!
Time pass shayari in hindi
सोच कर ये बात ना जाने क्यों !!
रुक जाते है ये कदम !!
किसी का टाइम पास बनकर ना !!
रह जाये कहीं हम !!
सबको पता है की बईमान मोहोब्बत !!
बस टाइम पास करना जानती है !!
औरों के वक्त को चुराकर !!
उसमे अपना वक्त बिताना जानती है !!
इसे भी पढ़ें :-