199+ Best Time pass shayari in hindi | टाइम पास शायरी इन हिंदी

Time pass love status

जिन्हे हम अपने !!
दिल की बात तक कह जाते है !!
उनके लिये हम साला टाइम पास !!
बनकर रह जाते है !!

हम उनके लिए आम थे !!
जो हमारे लिए खास थे !!
वो हमारा प्यार थे हम !!
उनके टाइम पास थे !!

ऐसा नहीं है कि दिन नही !!
गुज़रता या रात नही होती !!
बस सब कुछ अधूरा सा लगता है !!
जब बात नही होती !!

Time pass shayari in hindi

खिलाड़ी तो तुम पहले ही जबरदस्त थे !!
पर एक बात की समझ ना आई !!
की पबजी खेलते खेलते !!
दिल से कब खेलने लग गए !!

दिल उन्हीं के दुखते है !!
जो इज़हार करते है !!
स्वीकार करने वाले तो बस !!
टाइम पास करते है !!

पहले मुझे भी लगता था !!
कि मैं तेरे लिए खास था !!
लेकिन तुमने एहसास करा दिया !!
कि मै तेरा टाइम पास था !!

Time pass shayari in hindi

किसी के साथ टाइम पास !!
करने के लिए रिश्ता न रखो !!
बल्कि रिश्ता निभाने के लिए टाइम रखो !!

किसी की खास नहीं बनूंगी सब मतलबी है !!
अकेली मर जाउंगी लेकिन !!
किसी का टाइम पास नहीं बनूँगी !!

Time pass shayari in hindi

तोडा है तूने गुलाब का फूल समझकर !!
औरो से दिल लगा कर तूने हमे !!
बस टाइम पास के लिए छोड़ा है !!

मोहब्बत नहीं Timepass ही करना था !!
तो पहले ही बता देते हमने वक़्त की जगह !!
खामखा दिल निकाल कर रख दिया !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Wedding shayari in hindi
  2. Best Yoga day quotes in hindi

Leave a Comment