टाइम पास शायरी
टाइमपास ही करना था तो !!
पब जी खेल लेते !!
मेरे दिल के साथ खेल कर !!
कौन सा तुम्हें चिकन डिनर मिल गया !!
पगली तुझे टाइम पास ही करना था !!
तो पॉपकॉर्न खा के कर लेती !!
मेरे दिल को बीच में लाने की !!
क्या जरूरत थी !!
उसे आदत थी मुस्करा कर बात करने की !!
मैं ही बहुत खास समझ बैठी थी !!
उसे तो आदत थी टाइम पास करने की !!
मै ही उसे प्यार समझ बैठी थी !!
Time pass shayari in hindi
अब एहसास हुआ कि !!
हम तो उनसे प्यार किया करते थे !!
और वो हमसे बस !!
टाइमपास किया करते थे !!
यहाँ कोई किसी का !!
खास नहीं होता !!
लोग तभी याद करते हैं !!
जब टाइम पास नहीं होता !!
हमारे प्यार को सजाए रखा मैने !!
टाइमपास वाला प्यार बनाया किसने था !!
मै तो आखरी तक तेरे साथ खड़ा था !!
मुसीबत देख पैर पीछे हटाया किसने था !!
Time pass shayari in hindi
कमाल के हैं वो लोग !!
जो टाइम को पास किया करते है !!
और एक हम हैं जिनका सारा वक़्त !!
उन्ही की यादों में ही गुज़र जाता है !!
उसके जिक्र के बिना !!
मेरा टाइमपास नहीं होता था !!
और वो जालिम कहती हैं !!
कि वह प्यार नहीं टाइमपास था !!
Time pass shayari in hindi
खूब कह लिया और खूब समझा लिया !!
उसके फितरत को भी पहचान लिया !!
वो आयी थी बस अपना Time Pass करने !!
ये भी अब हमने जान लिया !!
एक वक्त आया जब हम !!
उनसे अपनी दिल की बात कह गए !!
पर हुआ कुछ नही बस हम !!
सिर्फ टाइम पास बन कर रह गए !!
इसे भी पढ़ें :-