Time pass pyar shayari
उसे आदत थी मुस्करा कर बात करने की !!
मैं ही बहुत खास समझ बैठी थी !!
उसे तो आदत थी टाइम पास करने की !!
मै ही उसे प्यार समझ बैठी थी !!
तू मेरा जीवन को मिली खुशियों का एहसास है !!
जीवन में तेरे बिना ना मेरी कोई आशा है !!
फिर क्यों लगता है तुम्हे की !!
मेरा जीवन बस तेरे लिए एक टाइम पास है !!
मेरी मजबूर मोहोब्बत साली !!
उनके टाइम पास को !!
वो प्यार समझ बैठी जिसे लोग !!
बड़ी शिदत से पाना चाहते है !!
Time pass shayari in hindi
सबको पता है की बईमान मोहोब्बत !!
बस टाइम पास करना जानती !!
औरों के वक्त को चुराकर !!
उसमे अपना वक्त बिताना जानती है !!
जिन्हे बोलते है ये प्यार नहीं ये सिर्फ धोखा है !!
उनको बस और यहीं कहना !!
चलो चलो जल्दी करो !!
अब टाइम पास बनने का अगला तुम्हारा मौका है !!
किसी अजनबी से दिल लगा कर !!
तुम पछताओगे !!
तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी बस !!
सिर्फ तुम उनका टाइम पास बनकर रह जाओग !!
Time pass shayari in hindi
धोखा देने वालो को यहां थोड़ा !!
खास समझ लिया जाता है !!
हर दिल बहलाने वालो को !!
टाइम पास समझ लिया जाता है !!
एक वक्त आया जब हम उनसे !!
अपनी दिल की बात कह गए !!
पर हुआ कुछ नही बस हम सिर्फ !!
टाइम पास बन कर रह गए !!
दूसरों को ख़ुशी देकर उनकी !!
जीलतों को सह गये हम !!
इसलिए आज किसी और का !!
बस टाइम पास बनकर रह गये हम !!
जिनको अपनी जिंदगी बनाने का !!
में प्रयास करता हूँ !!
फिर क्यूँ उनको लगता है !!
बस में यूँही टाइम पास करता हूँ !!
इसे भी पढ़ें :-