199+ Best Rone wali shayari in hindi | रोने वाली शायरी ईन हिंदी

दिल चीर देने वाली शायरी

कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं !!
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं !!
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी !!
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं !!

सोचता हूँ सागर की लहरों को देख कर !!
क्यूँ ये किनारे से टकरा कर पलट जातें हैं !!
करते हैं ये सागर से बेवफाई !!
या फिर सागर से वफ़ा निभातें हैं !!

ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते !!
माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते !!
जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते !!
पर बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते !!

Rone wali shayari in hindi

बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ !!
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ !!
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की !!
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा था किसी ने तुम्हे खुद कहोगे !!
न होंगे हम तो किसी को तुम ये खुद कहोगे !!
मिलेंगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा !!

Rone wali shayari in hindi

दर्द कितना है बता नहीं सकते !!
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !!
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है !!
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है !!
देकर वो आपकी आँखों में आँसू !!
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है !!

Rone wali shayari in hindi

रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं !!
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं !!
और कितने अश्क बहाऊँ अब उसके लिए !!
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Swag Attitude Bio For Facebook
  2. Best Sad Shayari on Life in Hindi

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Rone wali shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Rone wali shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment