Rone wali sad shayari
कभी रो के मुस्कुराए !!
कभी मुस्कुरा के रोए !!
जब भी तेरी याद आई !!
तुझे भुला के रोए !!
एक तेरा ही नाम था !!
जिसे हजार बार लिखा !!
जितना लिख के ख़ुश हुए !!
उस से ज्यादा मिटा के रोए !!
जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से !!
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता !!
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते !!
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता !!
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको !!
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको !!
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये !!
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको !!
Rone wali shayari in hindi
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं !!
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !!
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है !!
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते !!
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते !!
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा !!
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते !!
तरस गए आपके दिदार को !!
फिर भी दिल आप ही को याद करता है !!
हमसे खुश नसिब तो आपके घर का आईना है !!
जो हर रोज आपके हुस्न का दिदार करता है !!
Rone wali shayari in hindi
किस्मत पर एतबार किसको हैं !!
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं !!
कुछ मजबूरिया हैं मेरे दोस्त !!
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं !!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता !!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता !!
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में !!
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता !!
Rone wali shayari in hindi
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!
इसे भी पढ़ें :-