150+ Best love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

Romantic shayari for girlfriend in english

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!

तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया हैं !!
इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं जिसने !!
मुझे पुरे हक्क से धमकाया हैं !!

पलको से आँखो की हिफाजत होती है !!
धडकन दिल की अमानत होती है !!
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है !!
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है !!

love shayari in hindi for girlfriend

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है !!
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे !!
खातिर मुझसे रूठ जाता है !!

रब से आपकी खुशियां मांगी है दुवाओ में !!
आपकी हसीं , साथ रहना यूं ही मेरे साथ !!
यही मेरी जिंदगी है !!

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है !!
और ना ही कोई समझता है इसिलए !!
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है !!

love shayari in hindi for girlfriend

सबके bf को अपनी gf से बात करके !!
नींद आजाती है और मेरे वाले को मुझसे !!
लड़े बिना नींद नहीं आती !!

सच्चा प्यार कहा किसी के नसीब में होता है !!
एसा प्यार कहा इस दुनिया में किसी को !!
नसीब होता है !!

love shayari in hindi for girlfriend

बहाने ना बनाओ अब कोई तुम !!
खफा मुझसे होने का !!तुम्हे चाहने !!
के सिवा कोई गुनाह नही ज़माने का !!

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Muslim Couple quotes in hindi
  2. Best Eid Mubarak Status in Hindi

Leave a Comment