150+ Best love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

Girlfriend romantic shayari

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे !!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे !!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो !!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !!

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके !!
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके !!
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि !!
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !!

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं !!
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !!

love shayari in hindi for girlfriend

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए !!
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए !!
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों !!
के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए !!

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो !!
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो !!
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो ,आज जान !!
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो !!

love shayari in hindi for girlfriend

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर !!
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता !!
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल !!
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता !!

देख के हमें वो सिर झुकाते हैं !!
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं !!
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं !!
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो !!

love shayari in hindi for girlfriend

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे ,तुम मिल !!
गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे !!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे !!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !!

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे !!
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे !!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे !!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Killer attitude quotes in hindi for girl
  2. Best Beautiful quotes on life in hindi

Leave a Comment