love shayari for girlfriend in hindi
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं !!
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं !!
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ !!
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी !!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी !!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!
love shayari in hindi for girlfriend
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई !!
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों !!
की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो !!
उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई !!
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं !!
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं !!
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को !!क्योंकि !!
हम इसे देख के ही जिया करते हैं !!
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा !!
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा !!
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले !!
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा !!
love shayari in hindi for girlfriend
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती !!
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती !!
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है !!
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती !!
love shayari in hindi for girlfriend
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है !!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है !!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती !!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम !!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा !!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी !!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा !!
इसे भी पढ़ें :-