150+ Best love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

Romantic shayari for girlfriend hindi

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे !!
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे !! क्यू न करे !!
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए !!
बनाया है तुझे !!

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार !!
जान के लिए कर दू कुरबान यारी !!
अब आपसे हि क्या छुपाना !!
आप ही तो है जान हमारी !!

तू मेरी ज़ारुरत है ,तू मेरी आदात है !!
मेरि तो बस येहि चाहत है !!
पुकार के तेरा नाम बोल दू !!
तू मेरी मोहब्बत है !!

love shayari in hindi for girlfriend

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !! !!

तुमसे प्यार का वादा कर !!
तेरे साथ चल दिए हैं !!
अब बेबस नहीं हम तुम !!
हमारे कारवान मिल गये हैं !!

सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है !!
हर पल हम साथ हो , मेरे हाथो में तेरा !!
हाथ हो , जहाँ भी देखें एक साथ देखें !!तुम
मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से !!

love shayari in hindi for girlfriend

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं !!
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं !!
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!

तुम्हे चाहने वाले भले ही लाखो होंगे !!
मगर तुम्हे महसूस सिर्फ मैंने ही किया है !!
एक झलक देखकर जिस इंसान से प्यार !!
हो जाये इतनी खुबसूरत हो आप !!

love shayari in hindi for girlfriend

हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें !!
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे !!
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि !!
ओढ़ कर कफ़न , आँखें बंद करके सोते रहे !!

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे !!
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Wedding shayari in hindi 
  2. Best Gussa female attitude shayari in hindi

Leave a Comment