150+ Best love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

Romantic shayari for girlfriend in hindi

प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही !!
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही !!
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है !!
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही !!

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं !!
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो !!
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ !!
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !!

जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ !!
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता !!
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम !!
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता !!

love shayari in hindi for girlfriend

जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे !!
ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे !!
मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे !!
रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे !!

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना !!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !!

कुछ तो बात होगी उस पगली में !!
जो मेरा दिल उसपे आ गया था !!
वरना में तो इतना सेल्फिश हू !!
अपने जीने की भी दुआ नही करता !!

love shayari in hindi for girlfriend

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है !!
रात होती है तो आँखों में उतर आता है !!
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं !!
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता !!

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो !!
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो !!
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब !!
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो !!

love shayari in hindi for girlfriend

हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है !!
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है !!
बस एक बार देखो आँखों में मेरी !!
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है !!

ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए !!
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए !!
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो !!
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Haldi ceremony quotes for instagram
  2. Best Good Reads Quotes in Hindi

Leave a Comment