150+ Best love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

love shayari for gf

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना !!
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना !!
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको !!
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना !!

दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए !!
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए !!
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता !!
‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए !!

किसी को नजरों में न बसाओ !!
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं !!
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ !!
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं !!

love shayari in hindi for girlfriend

हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन !!
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन !!
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत !!
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन !!

अगर मेरे हालातों से कुछ !!
मन में बुरा ख़याल आ जाता है !!
तो परवाह ना करना मुझे अपनी !!
हद में रहना आता है !!

कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है !!
प्यार जता कर अपना बनाते है !!
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए !!
बस हमें तन्हा कर जाते है !!

love shayari in hindi for girlfriend

ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम !!
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम !!
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से !!
आपको तो पता है कितने नादान है हम !!

जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते !!
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते !!
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी !!
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते !!

love shayari in hindi for girlfriend

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी !!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी !!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mood Off Shayari in hindi
  2. Best Chai shayari in hindi

Leave a Comment