Romantic shayari for gf
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम !!
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम !!
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से !!
आपको तो पता है कितने नादान है हम !!
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ !!
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता !!
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम !!
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता !!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं !!
love shayari in hindi for girlfriend
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार !!
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर !!
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर !!
दुबारा नहीं मिलता !!
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते !!
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते !!
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी !!
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते !!
मेरी यादो मे तुम हो , या मुझ मे ही तुम हो !!
मेरे खयालो मे तुम हो , या मेरा खयाल ही तुम हो !!
दिल मेरा धडक के पूछे,बार बार एक ही बात !!
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो !!
love shayari in hindi for girlfriend
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए !!
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो !!
याद बन गए और जो दिल से न गए !!
वो आप बन गए !!
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर !!
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर !!
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है !!
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर !!
तुम मेरी बाहों का हार बनो !!
मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो !!
मेरे साँसों की महक बनो !!
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है !!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है !!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती !!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!
इसे भी पढ़ें :-