Top 10 love shayari in hindi for girlfriend
मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम !!
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती !!
वजह हो तुम !!
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं !!
होती जिससे होती है वही स्पेशल बन !!
जाता है !!
तू मेरी जान है इसमें कोई शक !!
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी !!
और का हक़ नहीं !!
love shayari in hindi for girlfriend
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला !!
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है !!
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना !!
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है !!
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे !!
खातिर मुझसे रूठ जाता है !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!
love shayari in hindi for girlfriend
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे !!
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद !!
तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!
कान खोल कर सुन लो जान !!
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे !!
साथ में ही जान !!
love shayari in hindi for girlfriend
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!
यू दिल मेरा बेकरार हुआ !!
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें !!
अपना बनाने का ख्वाब उठा !!
love shayari in hindi for girlfriend
उफ !!कयामत है उनका इश्क़ भी !!
मोहब्बत भी करना चाहते है !!
वो भी दोस्ती की आड़ में !!
मेरे इश्क़ की कोई हद ना थी !!
मगर रो पढ़ू किसी दिन तेरे सामने !!
तो समझ लेना वो मेरे बर्दाशत की हद थी !!
love shayari in hindi for girlfriend
मुझे कभी धोखा नहीं देना,मेरे आलावा किसी !!
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर !!
आपने मुझे जीना सिखाया है !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best Attitude caption in hindi with image
- Best Happy birthday status in hindi
- Best Gam Bhari Shayari in hindi
- Best Yoga day quotes in hindi
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा love shayari in hindi for girlfriend वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको love shayari in hindi for girlfriend वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.