251+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Happy birthday song in hindi lyrics

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में !!
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको !!
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !!

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो !!
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो !!
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और !!
एक हम हैं कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं !!
हैप्पी बर्थडे टू यू !!

आई है सुबह वो रोशनी लेके !!
जैसे नये जोश की नयी किरण चमके !!
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना !!
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

Birthday की बहार आई है !!
आप के लिये खुशियों की !!
Best Wishes लायी है !!
आप smile करो हर दिन !!
इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !!

ऐ खुदा ,मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे !!
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे !!
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल !!
कि उसको गिले की कोई वजह न दे !!

आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से !!
तेरा जन्म दिन में मनाऊं फूलों से बहारों से !!
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊं !!
सजाऊं ये महफ़िल हर हसीन नजारों से !!
जन्मदिन मुबारक !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से !!
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से !!
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ !!
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से !!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें !!

चाँद अपनी चांदनी दे आपको !!
गुलाब अपनी खुशबू दे आपको !!
हम तो बस यही मांगते है हर दुआ में !!
खुदा हर ख़ुशी दे आपको !!
Happy Birthday to You !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको !!
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको !!
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी !!
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको !!

हस्ते दिलो मे ग़म भी है ,मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है !!
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके !!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है !!
जन्मदिन मुबारक !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bible Quotes in Hindi
  2. Best Humsafar Quotes in Hindi

Leave a Comment