251+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Funny for birthday wishes in hindi

दिल से बहुत मुबारक ये समां !!
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ !!
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां !!
जन्मदिन आपका,पूरा जहाँ है खुशनुमां !!
जन्मदिन की शुभकामनायें !!

खुशी की महफ़िल सदा सजती रहे !!
खूबसूरत हर पल जिंदगी रहे !!
आप इतने खुश रहें जीवन में !!
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहे !!
Happy Birthday Dear !!

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह !!
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह !!
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह !!
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए !!
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

भिखारी – माता जी ,क्या इस गरीब को केक मिलेगा !!
महिला – क्यों ,रोटी से काम नहीं चल सकता !!
भिखारी – नहीं माता जी ,चल सकता है !!
लेकिन मेरा आज बर्थ डे है !!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को !!
चाँद सितारों से सजाए आप को !!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ !!
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको !!
Wish u a very Happy Bday !!

हम अपना सर झुका के दिल से दुआ करते हैं !!
आपको हर पल जिंदगी में खुशी मिले !!
जब भी आपके रास्ते में अँधेरे आये !!
तब खुद को जला डाले हम रौशनी के लिये !!
HAPPY BIRTHDAY DEAR !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ !!
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा !!
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए !!
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए !!
Happy Birthday !!

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका !!
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका !!
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में !!
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

खिलते फूलों की रिदा हो जाए !!
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए !!
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे !!
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए !!
जन्म दिन मुबारक हो !!

हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो !!
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो !!
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें !!
ऐसी चाँद के तरह चमकती आपकी जिंदगी हो !!
Janamdin Ki Shubhkamnaye !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Gussa female attitude shayari in hindi 
  2. Best Dushmani status in hindi

Leave a Comment