Happy birthday wishes in hindi for friend
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा !!
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा !!
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे !!
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा !!
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें !!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से !!
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से !!
सब हसरतें पूरी हो आपकी !!
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से !!
Happy Birthday !!
हंसी आपकी कोई चुरा न पाए !!
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला न पाए !!
खुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में !!
कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी !!
खुदा से बस यही दुआ है हमारी !!
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा !!
यही दुआ है ,कि बस !!
खुदा रहे तुम से राजी सदा !!
Happy Birthday to u !!
उस दिन खुदा ने भी जशन मनाया होगा !!
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा !!
उसने भी बहाए होंगे आंसू !!
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर !!
खुद को अकेला पाया होगा !!
हैप्पी बर्थडे टू यू !!
खुश रहना सीख लोगे तो !!
सारा जहां हो जायेगा हसीन !!
मुबारक हो तुम्हे तुम्हारा जन्मदिन !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
हम आपके जन्मदिन पर देते है ये दुआ !!
हम और तुम मिलकर !!
होंगे कभी ना जुदा !!
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा !!
Janamdin Ki Shubhkamnaye !!
तेरा चेहरा जब सामने आया !!
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया !!
शुक्र करता हूँ !!
मैं उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया !!
जन्मदिन मुबारक !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम !!
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम !!
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए !!
बस यही दुआ है आपके लिए !!
जन्मदिन मुबारक हो !!
बार बार ये दिन आये !!
बार बार ये दिल गाये !!
तुम जियो हज़ारों साल !!
यही है मेरी आरज़ू !!
Happy B’day To You !!
इसे भी पढ़ें :-