Funny birthday wishes for best friend
खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर !!
खुशियों का नीर बहे आपके घर में !!
जो मांगी थी दुआ अपने रब से !!
वो सब कबूल हो यही दुआ है रब से !!
जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत बधाई !!
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ !!
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ ,कोई अच्छा
सा फूल होता तो जरुर मंगवाता माली से !!
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ !!
जिंदगी की खास दुआएं ले लो हमसे !!
जन्मदिन पर कुछ न जाने ले लो हमसे !!
रोशन कर देंगे आपका जीवन भर देंगे रंग ही रंग !!
आज हमारी भी प्यारी मुबारक कबूल कर लो हमसे !!
Happy Birthday !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक !!
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक !!जिंदगी !!
जो लेकर आई है आपके लिए आज वो !!
तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!
Birthday की बहार आयी हैं आप के !!
लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं !!
आप Smile करो हर दिन इसलिये God से !!
हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं !!
Happy Birthday !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
ये दुआ आपके जन्मदिन पर हमारी !!
न टूटे कभी दोस्ती हमारी सारी !!
जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको और !!
वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी !!
जन्मदिन पर तुम्हारे तोहफा नहीं !!
खुशियों का संसार लाया हूं !!
मंदिर गया था प्रसाद लाया हूं !!
जन्मदिन मुबारक हो भाई !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
आज ही के दिन !!
एक चाँद उतर के आया था !!
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से !!
मेरे प्यार बनाया था !!
जन्मदिन मुबारक हो !!
चाँद की तरह तू जगमगाए !!
पंछियों की तरह गुनगुनाये !!
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं !!
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये !!
Happy Birthday !!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे !!
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे !!
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में !!
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे !!
Happy Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक !!
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक !!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज !!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा !!
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरें !!
बस यही है !!
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !!
HAPPY BIRTHDAY !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best attitude captions for instagram in hindi
- Best Guljar Shayari in hindi
- Best Quotes of lord krishna in hindi
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Happy Birthday Wishes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Happy Birthday Wishes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.