251+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Happy birthday hindi wishes

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से !!
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से !!
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं !!
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से !!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो !!
हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे !!
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में !!
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे !!

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको !!
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको !!
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार !!
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ !!
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ !!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ !!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ !!

रिश्तो को निभाना कोई तुमसे सीखे !!
बहन को मनाना कोई तुमसे सीखे !!
सबसे प्यारे भैया बनना कोई तुमसे सीखे !!
हैप्पी बर्थडे भैया !!

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू !!
अपने दोस्त को क्या उपहार दू !!
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू !!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके !!
मिले खुशियों का जहां आपको !!
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा !!
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !!
जन्मदिन की शुभकामनायें !!

ज़िन्दगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे !!
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे !!
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में !!
आज वो हँसी मुबारकबाद ले लो हमसे !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आज का खास दिन मुबारक हो आपको !!
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको !!
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी !!
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको !!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक !!
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक !!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज !!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  One sided love quotes in hindi for boys & girls
  2. Best Life changing quotes in hindi

Leave a Comment