251+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Happy birthday quotes hindi

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक !!
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक !!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज !!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की !!
वह खुशियां आपके क़दमों में हो !!
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे !!
जो सोचा आपने सपनों में हो !!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे !!
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे !!
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में !!
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना !!
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,तू रहे खुश !!
हमेशा इसी दुआ के साथ, तेरे जन्मदिन पर !!
केक कटेगे बड़ा सा !!

दुआएं खुशिया मिले आपको !!
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको !!
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान !!
इतनी खुशिया मिले आपको !!

यार तेरी Friendship का कोई जवाब !!
नहीं !!मेरे जिगरी दोस्त तुझको क्या उपहार दूं !!
तू तो खुद ही एक हिरा है ,तेरे सामने हर कोई !!
जलजीरा हैं , हैप्पी बर्थडे दोस्त !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए !!
आपको कोई कभी रुला ना पाए !!
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में !!
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें !!
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये !!
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो !!
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे !!
हर ग़म से आप अन्जान रहे !!
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी !!
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !!

मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है !!
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है !!
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मुकाम !!
मेरे सपनों का संसार तुमसे है !!
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Leadership quotes in hindi 
  2. Long Distance Realationship Quotes

Leave a Comment