300+ Best Haldi ceremony quotes for instagram | हल्दी शायरी ईन हिंदी

sister haldi ceremony quotes

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से जब !!
पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!

मेरी वफा का उसने ऐसा सिला दिया है !!
इन्हीं हाथों से उसने अपनी दुल्हन के हल्दी लगवाई है !!
साजन मैंने तेरी दुल्हन सजाई है !!

हल्दी लगेगी तेल चढ़ेगा ढोल बजेगा !!
तंबू गड़ेगा शाही ढलेगी कंगना बंधेगा !!
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी !!

Haldi ceremony quotes

देह मेरी हल्दी तेरे नाम की !!
बस इतना बता पिया आखिर क्या है !!
तेरे पास मेरे नाम की !!

रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके कॉफ़ी !!
पीके जाना जी हमारे प्यारे मामा चाचा !!
की शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी !!

लिख दिया है बस तेरा नाम मैंने अपने दिल पर,
रचाई है मेहंदी तेरे नाम की मैंने अपने गोरे हाथों पर।

Haldi ceremony quotes

तेरे हाथों में लगी मेहंदी महकाती है मेरे मन को,
तुम्हारी यह प्यारी मुस्कान बहकाती है मेरे तन को।

बुलाती है पायल मेरे यार खनखन करता है ये कंगना,
मेहंदी लगाई है हाथों पर मैंने अब तो आ जाओ सजना।

Haldi ceremony quotes

दूर तुम हो फिर भी,
तुम्हारा एहसास मेरे साथ है।
मेहंदी जो रचाई तेरे नाम की,
महकता मौसम आज है।

रखना ओ मेरे पिया तुम मुझे तारों की तरह,
मेहंदी का लाल रंग खिला है फूलों की तरह।

Haldi ceremony quotes

हमारा दिल चुराए बैठे हे,
वो जो सर झुकाये बैठे हे।
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली हम तो हाथो में,,
मेहँदी लगाए बैठे हे।

वो मुस्कुरा रही थी हाथो में मेहँदी लगाकर,
मेरे अरमानो को दफन कर वो नया घर बसा रही थी।

हाथो में मेहँदी आज फिर लगा ली हे,
आज फिर तुम्हे सोचकर खुद का नाम लिख लिया हे।

Haldi ceremony quotes

आजमाइश होंगी पहले तो मोहब्बत की,
बाद में उनके नाम के मेहँदी की ख्वाइश होंगी।

हाथो पर लगी मेहँदी की तरह होती हे,
मोहब्बत भी कितनी भी गहरी क्यों न हो,,
आखिर फीकी पड़ ही जाती हे।

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Instagram Attitude shayari in hindi
  2. Shree Lord Krishna Quotes
  3. Best Santa Banta Jokes in Hindi
  4. Best shayari in hindi 2 lines

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Haldi ceremony quotes for instagram वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Haldi ceremony quotes for instagram वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment