150+ Best Chai shayari in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में

Chai shayari in hindi

अजी दफा करो मोहब्बत को !!
चलो बैठकर चाय पीते हैं !!
मिलेगा गम जब मोहब्बत में !!
तो चाय ही काम आएगी !!

पूरी रात सनम के नहीं !!
चाय के ख्वाब आते रहे !!
लगता है तुमसे ज्यादा !!
अब चाय को चाहने लगे हैं हम !!

उनसे दूरियां क्या बढ़ी !!
अब तो चाय भी कड़वी लगती है !!
लाख कोशिश कर लूं !!
पर तुम्हारे जैसी चाय नहीं बनती है !!

Chai shayari in hindi

वो कितनी खूबसूरत है !!
और उसकी बातें कितनी मीठी !!
कभी-कभी हम साथ में !!
उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं !!

तुम्हारे हाथों की बनी चाय के !!
गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे !!
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई !!
हमसे अब बर्दाश्त नहीं होती !!

बचा कर रखी थी रोशनी ज़माने से !!
हवा चराग उड़ा ले गई सिरहाने से !!
बहकते रहने की आदत हे मेरे कदमो को !!
शराबखाने से निकलू या चाय खाने से !!

Chai shayari in hindi

हम खुश इसलिए रहते है !!
क्योकि चाय पीते समय चर्चा !!
और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा !!
हम बिलकुल नहीं करते है !!

जब मौसम हो ठण्ड का !!
और यादे बचे सीने में !!
दूसरो के दिल को तोड़कर !!
मजा नहीं आता चाय पीने में !!

थोडा-सा नशा है चाय का !!
थोडा सा नशा है आपका !!
अब बेशक आपसे बहक !!
जाने का मन हमारा भी है !!

वो लम्हा भी क्या लम्हा है !!
जिसमे तुम्हारी याद नहीं !!
वो चाय की चुस्सी भी क्या !!
जिसमे होठो का कोई मिठास नहीं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Gussa female attitude shayari in hindi 
  2. Best Dushmani status in hindi

Leave a Comment