200 + Best Attitude caption in hindi with image | बेस्ट एटीट्यूड कैप्शन ईन हिंदी

Best Attitude caption in hindi

अपनाना भी सीखो!
ठुकराना भी सीखो,!!
जहां पर इज्जत नहीं,!
वहां से उठकर जाना भी सीखो!!

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की!
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!!

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है!
हम तो किसी को मुँह नही लगाते!!
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी!
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते!!

Best Attitude caption in hindi

सुधरी हे तो बस मेरी आदते !!
वरना मेरे शौक,वो तो आज भी!
तेरीऔकात से ऊँचे हैं.!!

तीन ही उसूल हैं मेरी!
जिन्दगी के,आवेदन, निवेदन !!
और फिर ना माने तो दे दना दन..!

कभी आकर मिलो हमसे!!
हम वैसे हैं नही, जैसे बताए जाते हैं!!

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं!!
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं!!

Best Attitude caption in hindi

उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है!!
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है!!

बदमाशी नही करनी मेरे भाई,!!
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे!
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो!!
भरी सभा मे गोली मार देंगे!

सवाल जिस जबान में किया जाए!!
जवाब उसी जबान में देना चाहिए!
ये ATTITUDE का उसूल है!!

ठंड रख छोटू!
अभी तेरी उम्र है खेलन खान की!!
प्यार से रहा कर मेरे भाई!
क्यों हरकत करता है हड्डिया तुड़वान की!!

Leave a Comment