251+ Best Alfaaz shayari in hindi with images | दिल के अलफ़ाज़ शायरी

अल्फ़ाज़ कोट्स इन हिंदी

जिंदगी तो सबके पास है !!
पर हर कोई जिंदा थोड़ी है !!

अंजाम ने दुख दिया वरना यादें तो प्यारी हैं !!
यहां अपने कई हैंमगर अपना कोई नही !!

उड़ने दे इन परिंदों को फिजा में गालिब !!
जो तेरे अपने होंगे लौट आएंगे किसी दिन !!

बड़े नाज़ुक से दिल में बड़े नाज़ुक ख़्याल रखते हैं !!
गुफ़्तगू किसी से करें नज़र हम पर ही ख़ास रखते हैं !!

Alfaaz shayari in hindi

दिल में है जो गुमनाम सा कसकता क्यों है !!
है नहीं अपना फिर अपना सा लगता क्यों है !!

काटों पर भी दोष कैसे डालें जनाब !!
पैर तो हमने रखा था वो अपनी जगह पर थे !!

Alfaaz Shayari Status

किसी को हो ना सका उसके कद का अंदाजा !!
वह आसमां था मगर सर झुकाए बैठा था !!

खिड़कियां हिल रही हैं दिल की कोई दवा होगी !!
खैर छोड़ो हमारे यहां कौन आता है हवा होगी !!

Alfaaz shayari in hindi

बेवफ़ाई की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ़ते हो !!
मतलब जिंदा हो मगर मौत ढूंढ़ते हो !!

धड़कने मिलाकर हम धुन बना लेते हैं !!
जब डूब जाता है सूरज हम दिल जला लेते हैं !!

अगर खिलाफ हैं तो होने दोजान थोड़ी हैं !!
ये सब धुंआ है कोई आसमान थोड़ी हैं !!

है इश्क़ तो अब वक़्त जाया ना कर !
मान ही लिया है अपना तो पराया ना कर !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Motivational status in hindi 
  2. Best Miss You Shayari in Hindi

Leave a Comment