Adhure Alfaaz Shayari
हल्की हल्की सी हंसी, साफ इशारा भी नही !!
जान भी ले गए और जान से मारा भी नही !!
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा !!
अजीब “लाश” है “सांस” भी लेती है !!
उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है !!
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है !!
वो कह कर गए कि कल से भूल जाना हमे !!
हमने भी सदियों से आज को रोककर रखा है !!
Alfaaz shayari in hindi
इश्क़ का सफ़र अब खत्म ही समझिए !!
उनकी बातों से अब जुदाई की महक आने लगी है !!
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही !!
कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नही !!
जिन्हे नीद नही आती उन्हीं को है मालूम !!
सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं !!
मिले तो हजारों लोग थे जिन्दगी में !!
जो सबसे अलग था वो किस्मत में नही था !!
Alfaaz shayari in hindi
जिन्दगी जब भी लगा तुझे पढ़ लिया !!
कमबख्त तूने एक और पन्ना खोल दिया !!
लाजमी नही है की हर किसी को मौत ही छूकर निकले !!
किसी-किसी को छूकर जिंदगी भी निकल जाती है !!
Alfaaz Shayari Sad
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसल !!
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते !!
कैसे कह देते हैं लोग रात गई बात गई यहां जमाने !!
गुजर जाते हैं दिल पर लगी बात को भुलाने में !!
इसे भी पढ़ें :-