Alfaaz shayari dp Hindi
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए !!
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत !!
अल्फ़ाज़ नही मिले ससे मिलने के बाद !!
अपने दिल का हाल कहे बिना ही लौट आया !!
वह जो औरों को बताती है जीने के तरीके !!
खुद अपनी मुट्ठी मेँ मेरी जान लिए बैठी है !!
न अहसास बचे हैंन अल्फ़ाज़ बचे हैं !!
खो गयी है मुस्कानबस राज़ बचे हैं !!
Alfaaz shayari in hindi
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!
शायर है हम शराबी नहीं जब तक चाय !!
नहीं पीते अल्फाज पन्नों पर नहीं बरसते !!
मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की हमने !!
लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे !!
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो !!
अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझें !!
Alfaaz shayari in hindi
के तुझसे किसी दूसरे पर मरना है !!
ये तजुर्बा भी इसी जिन्दगी में करना है !!
सिमट गई मेरी गजल भी चंद अलफ़ाजो में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
क्या लिखूं और कितना लिखूं दिल के एहसासों को !!
जिंदगी भरी पड़ी है सब अनकहें अल्फाज़ों से !!
एक उम्र कटी दो अलफ़ाज़ में !!
एक आस में, एक काश में !!
इसे भी पढ़ें :-