Latest Alfaaz Shayari In Hindi
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ !!
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ !!
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे !!
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ !!
तेरे अल्फाज हमारे दिल को !!
कुछ इस तरह भा जाते हैं !!
तू झूठा ही हम पर प्यार दिखाएं !!
हम तो उससे भी खुश हो जाते हैं !!
अल्फ़ाज़ों में क्या बयां करें !!
अपनी मोहब्बत के अफ़साने !!
हमारे में तो तुम ही हो !!
तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!
Alfaaz shayari in hindi
दिल के जज्बातों को अल्फाजों !!
में बयाँ करना पड़ता है !!
अब वो मोहब्बत नहीं जो !!
जज्बातों को समझ सके !!
चलो माना कि हमें प्यार !!
का इज़हार करना नहीं आता !!
जज़्बात न समझ सको !!
इतने नादान तो तुम भी नहीं !!
दिल में है जो गुमनाम सा कसकता क्यों है !!
है नहीं अपना फिर अपना सा लगता क्यों है !!
Alfaaz shayari in hindi
अलफ़ाज़ तो बहुत हैं मोहब्बत बयान !!
करने के लिए पर जो खामोशी नहीं !!
समझ सकते वो अलफ़ाज़ क्या समझेगेे !!
कभी मोहब्बत करने का दिल करे तो ग़मों से !!
करना मेरे दोस्तसुना है, जिसे जितनी मोहब्बत !!
करोवो उतना ही दूर चला जाता है !!
रहकर तुझसे दूर, कुछ यूं वक्त गुजारा मैने !!
ना होंठ हिले ना आवाज़ आई !!
फिर भी हर वक्त तुझको पुकारा मैने !!
क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो !!
कोई बात दिल पे लगी है या !!
दिल कहीं और लगा बैठे हो !!
इसे भी पढ़ें :-