love shayari in hindi for girlfriend
खुद पे भरोसा है तो,
खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हारना मत जान,
ज़माना हो न हो,तेरी किरण का प्यार तेरे साथ है.
मोहब्बत का सहारा मिल गया है,
कोई शख्स प्यारा सा मिल गया है,
वो ऐसे आई है ज़िन्दगी में मेरे,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया है.
हर आंसू में कोई बात होगी,
हर दर्द के पीछे किसी की याद होगी,
तुम मुझे याद रखो या भूल जाओ,
लेकिन तुम्हारे हर खुशी के पीछे मेरी दुआ होगी.
Romantic Status in Hindi
किसी मोड़ पे हम तुमको खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहो तो होने नही देंगे,
चांदनी रातो में आयेगी मेरी यादे,
मेरी याद के वो पल तुमको सोने नही देंगे.
कमी हे इस दुनिया में ऐसे लोगो की,
जो किसी और की बे फ़िक्र किया करते है,
ये एहसान हे आपका मुझपर
जो आप मेरे प्यार कि कदर किया करते हैं.
अधूरे मिलन कि आस हे ज़िन्दगी,
सुख – दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हे ज़िन्दगी.
Romantic Status in Hindi
जो इंसान आपसे ज्यादा प्यार करेगा,
वो आपसे रोज़ लड़ेगा,
लेकिन जब आपका एक आँसू गिरेगा,
तो उसे रोकने के लिए वो पूरी दुनिया से लड़ेगा.
किसी ने कहा है की,
जिसे हद्द से ज्यादा प्यार करो,
वोह प्यार कि कदर नहीं करता
प्यार की कदर उनसे जानो
जिन्हे कोई प्यार नहीं करता.
Romantic Status in Hindi
प्यार कर के जताना ज़रूरी नहीं,
याद करके बताना जरुरी नहीं,
रोने वाले तो दिल से रोते है,
उसके लिए आँख में आंसू आना ज़रूरी नहीं.
ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी,
तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी,
तूने मुझे जीने कि एक वजह दी है,
तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी.