325 + Best Romantic Status in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स ईन हिंदी

Romantic shayari for gf in hindi

रुठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम रखते है,
आपके होठों पे मुस्कुराहट यु ही बनी रहे,
ये ही दुआ रब से हम रोज करते है.

वो मेरे लिए कुछ खास हैं यार,
जिनके लौट आने कि आस हैं यार,
वो नजरो से दूर हैं तो क्या हुआ,
उनके दिल की धड़कन मेरे पास है यार.

तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो जरूर,
पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा.

Romantic Status in Hindi

इश्क़ ऐसा करो की धड़कन में बस जाये,
सांसे भी लो तो खुशबु ऊसी की आये,
प्यार का नशा आँखों पे छाये,
बात कोई भी हो पर नाम उसी का आये.
लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो,
के सर पे सवार हो जाए,
हम कहते है के इश्क़ इतना करो,
के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए.

खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसने वाला भी सबको देता है,
पर, दिल को समझने वाला
नसीब वालो को ही देता है.

आप जैसे फ्रेंड हमे खास लगते हैं,
इस लिए हम आप से इक आस रखते हैं,
न जाने कब आ जाये आप का मेसज,
इस लिए मोबाइल दिल के पास रखते हैं.

Romantic Status in Hindi

देख मेरे प्यार कि गहराईयों में,
सोच मेरे बारे में रात कि तन्हाईयो में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो पाओगे मुझे अपनी परछाईयो में.

दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है.

Romantic Status in Hindi

जब आप किसी से रूठ कर
नफरत से बात करो,
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना के वो आपको
खुद से ज्यादा प्यार करता है.

कीमती पलों को यु ना बिताना,
हँसते रहना मगर हमें ना रुलाना,
हम याद है आपको इतना ही काफी है,
कभी भूल भी जाओ तो हमे ना बताना.

Leave a Comment