325 + Best Romantic Status in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स ईन हिंदी

whatsapp romantic status in hindi

दर्द को बेचकर ख़ुशी खरीद लुंगी,
सपनों को बेचकर ज़िन्दगी खरीद लुंगी,
होगा इम्तिहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेच कर आप की ख़ुशी खरीद लुंगी.

प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे.

Romantic Status in Hindi

वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया एक दिल पाने के लिए,
उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा,
हमने इश्क़ किया था, तुम्हे आज़माने के लिए.

अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे.

तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है.

Romantic Status in Hindi

तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है.

१ बात हमेशा याद रखना,
आजकल २ चीज़ सिर्फ किस्मत वालो को मिलती हैं.
१) जंगल में घूमता हुआ व्हाइट हाथी.. और,
२) विदाउट अफेयर वाला जीवनसाथी !

Romantic Status in Hindi

माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे.

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
लव यु तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना.

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Rahat Indori shayari in hindi
  2. Instagram Attitude shayari in hindi
  3. Love Failure Quotes Malayalam in 2023

Leave a Comment