325 + Best Romantic Status in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स ईन हिंदी

Romantic love quotes in hindi

इन आँखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहाँ की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाएँ,
वो सारी खुशियाँ जो मेरी है.

उन्हें शक है के हम उनके लिए
जान नहीं दे सकते.
पर हमे खौफ है के वो बहुत रोएंगे,
हमे आजमाने के बाद.

मुस्कुराने पे शुरू हो
और रुलाने पे ख़त्म हो जाये,
ये वही ज़ुल्म है जिसे लोग,
मोहब्बत कहते हैं.!

Romantic Status in Hindi

जो प्यार हकीकत में होता है,
वो ज़िन्दगी में,
सिर्फ एक बार होता है.

चेहरे पर हसीं छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर गुरुर आ जाता है.

जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते..
और जो लोग सच्चा प्यार करते हैं,
वो दर्द सहना तो जानते हैं,
लेकिन दर्द देना नहीं जानते.

Romantic Status in Hindi

आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना

पलकों की हलचल को इकरार कहते है,
किसीको ढुंडे जब नज़र तो उसे इंतज़ार कहते है,
किसी के बिना जब दिल बेचैन हो,
तो उसे प्यार कहते है.

आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दुरियों के होने से कोई फर्क नही पडता,
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो.

Leave a Comment