325 + Best Romantic Status in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स ईन हिंदी

love status in hindi shayari

दगा दे जाये उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी न दे उसे बहार नहीं कहते,
बस १ बार धड़कता है दिल किसीके लिए,
जो दुबारा हो उसे प्यार नहीं कहते !

इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए,
रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत,
पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए.

चेहरे की हर मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की हर धड़कन बन जाता है कोई,
फिर कैसे जिएंगे ज़िन्दगी उनके बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई.

Romantic Status in Hindi

तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं.

क्या करे जब किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके,
इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये!

Romantic Status in Hindi

होठों में लेकर नाम उनका मैं जी रहा हूँ आज भी,
निँदो में लेकर ख्वाब उनका मैं सो रहा हूँ आज भी,
उन्हें तो पता ही नहीं के हम कितना चाहते थे उन्हें,
फिर भी उन्ही की राहो में इंतज़ार से बैठा हूँ मैं आज भी!

जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में
कल जब देखा था मैने सपना रात में
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में.

यादों की बरसात लिए, दुआओं की सौग़ात लिए,
दिल की गहराई से चाँद की रोशनाई से फूलों के काग़ज़ पर,
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज़
“I Love You”

Romantic Status in Hindi

एक दिन किसीने पूछा, कोई अपना तुझे छोड़ कर
चला जाये तो क्या करोगे?
किसीने कहा: अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और
जो जाते हे वो अपने नहीं होते.

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी.

Leave a Comment