325 + Best Romantic Status in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स ईन हिंदी

Romantic status punjabi

तनहा रहना तो सिख लिया,
पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल,
पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे.

दिल का दर्द पलकों में क़ैद है,
एहसास उनका हवाओं में क़ैद है,
उनको भुलाये भी तो कैसे,
जिनको पाने कि आरज़ू ख्वाबों में भी क़ैद है.

उनको भूलना इतना आसान नहीं,
और फिर हम वैसे इंसान नहीं,
हमारी यादों का सबूत है उनकी धड़कने,
पर ऊस तरफ उनका ध्यान नहीं.

Romantic Status in Hindi

प्यार को कमज़ोरी नहीं ताकत बनाओ
रिश्तो को मज़बूरी नहीं इबादत बनाओ
ज़िंदगी सिर्फ जीने से क्या होगा
हर पल हर लम्हे को अपनी कोशिश से जन्नत बनाओ.

मेरे दिल पे तेरा असर रहता है
मेरे होंटो पे बस तेरा ज़िकर रहता है
पता नहीं क्या रिश्ता है तेरा मेरा
इस दिल को बस तेरा ही फिकर रहता है.

काश खुशियों कि एक दुकान होती
और उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती.

Romantic Status in Hindi

आपको भूलना इतना आसान नहीं,
और फिर हम वैसे इंसान नहीं,
हमारी यादों का सबूत है आपकी धड़कने,
पर उस तरफ आपका ध्यान नहीं.

कहा से लाऊ हुनर उसको मनाने का,
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का,
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी,
क्यों की जुर्म मैंने किया हे उससे दिल लगाने का.

बिना प्यार के तकरार नहीं होता,
हर हाथ मिलानेवाला यार नहीं होता
यह तो दिल से दिल मिलाने की बात है
वरना साथ फेरो में भी प्यार नहीं होता.

Romantic Status in Hindi

सुनहरे लमहों का व्यापार मत करना,
कभी रिश्तों को तार– तार मत करना,
गम और तनहाई अगर सह ना सको,
तो, कभी किसी से प्यार मत करना.

नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता,
हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाये एकबार,
उन्हें उम्रभर भुलाया नहीं जाता.

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Motivational status in hindi
  2. Best Milad un nabi shayari in hindi
  3. Best Dard bhari shayari in hindi

Leave a Comment