Love Quotes With Nature for instagram
जिंदगी की हकीकत को बस!!
इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले है !!
और खुसिया में जमाना है!
वाह मौसम आज तेरी अदा पर!!
दिल को प्यार आ गया, वो पास आई!
और तू बारिश बनकर बरस गया!
कुछ तो हवा भी सर्द थी!!
कुछ था तेरा ख़याल भी!
दिल को ख़ुशी के साथ साथ!!
होता रहा मलाल भी!
Love Quotes With Nature
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना!!
लगे,मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे!
सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ,!!
उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ!
मौसम की मिसाल दू या तुम्हारी कोई!!
पूछ रहा हैं की बदलना किसको कहते हैं!
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना!!
लौट कर फूलो में वापस नहीं आती खुशबू!