251+ Best Love Quotes With Nature in hindi | बेस्ट लव कोट्स विथ नेचर इन हिंदी

Love Quotes With Nature for whatsapp

जो आना चाहो हज़ारों रास्ते!!
न आना चाहो तो हज़ारों बहाने!
मिज़ाज-ऐ-बरहम , मुश्किल रास्ता!
बरसती बारिश और ख़राब मौसम!!

कुछ रास्ता लिख देगा!!
कुछ मैं लिख दूंगा!
तुम लिखती जाओ मुस्किल!!
मै मंजिल लिख दूंगा!!

आपकी याद आए तो दिल!!
क्या करे याद दिल से न जाए!
तो दिल क्या करे !!
सोचता हु की मुलाकात होगी!
सपनो में अगर नींद ही न आए
तो हम क्या करे!!

Love Quotes With Nature

घर से थे चले एक बात हो गए
न जाने क्यूं उनसे मुलाकात
हो गए नजरे ऐसे वो टकरा गए
की हमे आशिकी आ गई

कल भी मुसाफिर था आज भी!!
मुसाफिर थे कल अपनो के !
तलास में थे और आज!!
अपनी तलास में है!

यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते!!
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते!
जो आने वाले हैं मौसम उनका एहतराम करो!!
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते!

Love Quotes With Nature

कहानी बस इतनी सी थी तेरी मेरी मोहब्बत की!!
मौसम की तरह तुम बदल गए!
और फसल की तरह हम बरबाद हो गए!!

इश्क करना है तो !!
तबाही से मत डर!
और अगर तबाह होना !!
हैं तो जम के इश्क कर!

खयाल रख सकता हु मै!!
खुद का लेकिन तुम हाल!
पूछा करो तो बहुत अच्छा लगता है!!
मुझे आदत नही है किसी की!
सुनना लेकिन तुम जब भी!!
कुछ बोलो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है!

किसी और ही बात से उतरा हुआ!!
है चहरा साहब लेकिन लोग हाल!
पूछते हैं तो बोलते है कि तबियत !!
खराब है !

Leave a Comment