Love Quotes With Nature for status
दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मुहब्बत!
बारिश की बूंदों ने उसे चूम चूम के मिटा दिया!!
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है!
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है!!
बारिश रईसों के वास्ते ख़ुशी की बात सही!
लेकिन मुफलिस की छत के लिये इम्तिहान होता है!!
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है!
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये!!
Love Quotes With Nature
सावन के मस्त मौसम की!
रंगीन फुहार बरसती है!!
तुम हो दूर मेरे परदेशी!
तुम्हे पाने को हसरत तरसती है!!
तुम्हारा इंतज़ार करना ठीक वैसा ही है!
जैसे किसी अकाल में वर्षा का इंतज़ार करना!!
व्यर्थ और निराश करने वाला!
इसे भी पढ़ें :- Best Short quotes for beauty in hindi
एक तो ये रात उफ़ ये बरसात!!
इक तो साथ नही तेरा!!
उफ़ ये दर्द बेहिसाब!!
कितनी अजीब सी है बात!!
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात!
Love Quotes With Nature
बरसता भीगता मौसम है!
कमज़ोरी मेरी लेकिन!!
मैं ये रिमझिम घटा बादल!
तुम्हारे नाम करता हूँ!!
जो मुँह पे आ रही थी वो पाँव से लिपट गयी!
बारिश के बाद मिट्टी की फितरत ही बदल गयी!!
बारीश में भीगना और!
अपने प्रेमी का चुंबन पाना!!
रोम रोम में आग लगा देता है!
ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें!
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को!!