251+ Best Love Quotes With Nature in hindi | बेस्ट लव कोट्स विथ नेचर इन हिंदी

Love for nature quotes

आसमान रो रहा था मेरे साथ!
और उसे बारिश में!!
नहाने का शौक चढ़ा था!

कपड़े बदलकर काम चला लूंगा!
आज बहुत ठंडी है!!
कल नहा लूंगा!

कुछ इस तरह मेरी ज़िन्दगी में तेरा राज हो!
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद हो!!

Love Quotes With Nature

ना जाने किस रैन बसेरे की तलाश है!
इस चाँद को!!
रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है!
इन सर्द रातों में!!

कौन कमबख्त कहता है कि!
प्यार में ही दिल जलता है!!
कभी गर्मी में खड़ी बाइक की!
सीट पर बैठ कर तो देखो!!

इसे भी पढ़ें :-Best Heart-Touching Love Quotes in Telugu

इस ठण्ड के मौसम में!
रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है!!
और टमाटर की चटनी के साथ!
पकौड़े चाय मिलना मोक्ष!!

Love Quotes With Nature

नशा इश्क का बुरा है ग़ालिब!
महबूब के हाथों का!!
जहर भी चाय लगता है!

बे मौसम बरसात से अंदाज़ा लगता हूँ मैं!
फिर किसी मासूम का दिल टुटा है!!
मौसम-ए-बहार में!

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम!
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम!!
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम!
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम!!

आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं!
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं!!
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे!
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं!!

Leave a Comment