Quotes with nature for love
मंजर भी बेनूर थे!
और फिजायें भी बेरंग थी!!
तुम्हारी याद आयी और!
मौसम सुहाना हो गया!!
तब्दीली जब आती है!!
मौसम की अदाओं में!
किसी का यूँ बदल जाना!!
बहुत ही याद आता है!
कहीं फिसल ना जा तेरे!!
ख्यालो मे चलते-चलते!
अपनी यादों को रोको मेरे!
शहर में बारिश हो रही है!!
love quotes with nature
मेरी सुबह को आज आसमान मिल गया!
चाय की चुस्कियो में वो पुराना तूफ़ान मिल गया!!
देखो आज फिर अपने शहर की गलियों को!
फिर से चांदनी चोक की रोनक को पैमान मिल गया!!
वही पर्दा, वही_खिड़की, वही!!
मौसम, वही आहट।शरारत है!
शरारत है ‘शरारत” है, शरारत है!!
इसे भी पढ़ें :- Travel Quotes In Hindi
दिसंबर में ”मौसम” भी कति प्यारा होता है!!
होता ठंडा है मगर!
फिर भी सबका_दुलारा होता है!!
Love Quotes With Nature
भला_किसने जाना हैं बदलते!!
हुए मौसम का मिजाज!
उसको चाहों तब ”समझ’!!
पाओगे फितरत उसकी!
तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम!!
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम!
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम!!
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम!
बरस जाये यहाँ भी कुछ नूर की बारिशें!!
के ईमान के शीशों पे बड़ी गर्द जमी है!
उस तस्वीर को भी कर दे ताज़ा!!
जिनकी याद हमारे दिल में धुंधली सी पड़ी है?
बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी!!
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी!
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे!!
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी!