Happy Valentines day my love quotes in hindi
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है!!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही !
जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!!
हर पल मोहब्बत करने का वादा है !!
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है!
आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको!!
भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने !
का वादा है आपसे!!
अब न हम तुझे खोएंगे, अब !
न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो !!
बस हम यही कहेंगे, अब तो !
बस तेरे साथ में रहेंगे!!
Happy Valentines day my love
कभी कभी न का मतलब इंकार!!
नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी!
का मतलब हार नही होता, अरे क्या!!
हुआ तू हमारे साथ नही, क्यों कि हर !
वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता!!
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,!
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,!!
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,!
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते.!!
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया हर!!
ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, !
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें !!
भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी !
एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया.!!
Happy Valentines day my love
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,!!
उनके इंतजार में दिल तरसता है,!
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को !!
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.!
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,!!
तो इसमें हैरत की बात नहीं,!
जिन्हें हम चाहते हैं वो आम !!
हो ही नहीं सकते.!
Happy Valentines day my love
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने !!
का, शिकवा है खुद के खामोश रह !
जाने का, दीवानगी इस से बढकर !!
और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का.!
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, !
मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस !
आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, !!
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम!!