345+ Best Happy Valentines day my love quotes in hindi | हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कोट्स ईन हिंदी

Images for happy valentine’s day

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे!!
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो!

हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,!!
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है!

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,!!
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है!

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं!!
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं!
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी!!
आज वहां पर वीरान हो गए हैं!

Happy Valentines day my love

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!!

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,!!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,!!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है!

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,!!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,!!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ!

Happy Valentines day my love

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना!!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर!!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!!

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

Happy Valentines day my love

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ!!
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ!
वक्त नही बदलता अपनो के साथ!!
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ!

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही!!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा!
चाँद और तारे तो ला सकते नही!!

Leave a Comment