345+ Best Happy Valentines day my love quotes in hindi | हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कोट्स ईन हिंदी

Happy valentines day images

उम्र देखकर मोहब्बत नहीं !!
कि जाती मेरे दोस्त!
दिल जवान तो पचास!!
में भी होता हैं!

ये तुम ही थे जिससे हमको!
मोहब्बत हो गई!!
वरना हम खुद ही गुलाब हैं!
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं!!

लफ्जों से क्या मुकाबला!
नजरों के वार का.!!
असर अक्सर गहरा होता है,!
बेजुबाँ प्यार का.!!

Happy Valentines day my love

आँखे पढ़ो और जानो!
हमारी रज़ा क्या हैं¡¡
हर बात लफ्जो से हो!!
तो मजा क्या हैं!

Cute सी तेरी smile और sweet!
सी तेरी voice,!!
जल जाती हैं दुनिया देखकर!
मेरी choice.!!

मोहब्बत चेहरे से नहीं!
दिल से होना चाहिए!!
खूबसूरत चेहरे में हमेशा!
घमंड होता हैं!!

Happy Valentines day my love

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई!
जो तुम्हारे सितम भी सहे!!
और तुमसे मोहब्बत भी करे !

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो!
लेकिन जब वो अकेला होता है!!
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है!
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!

Happy Valentines day my love

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं!!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं!
पर हकीकत तो ये है!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे !!

Leave a Comment