Images for happy valentine’s day
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे मोहब्बत
नहीं, वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यांदे
नहीं, वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं
Happy valentine Day
अच्छा सुनों मुझे उस वक्त तुम
पर बेहद प्यार आता है…!! जब
मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल
की बात समझ जाती हो i love you.
Happy valentine Day”
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Happy Valentines day my love
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
इसे भी पढ़ें :-Best Short love quotes in hindi
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
Happy Valentines day my love
वो बातें-मुलाक़ातें रोज़मर्रा की बात थी,
अब आदतें तो बदल गयी मगर चाहत नहीं…
नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना
क्या तुम मेरी आँखों से
मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती
Happy Valentine’s Day!!
मैं बैचैन सा लगता हूँ!
वो राहत जैसी लगती हैं!!
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में!
वो भीतर मेरे जगती हैं!!
Happy Valentines day my love
बुरे हम जरा भी नहीं!!
वो तो बस किसी किसी को!!
अच्छे नहीं लगते हैं!!
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा!!
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली!!
कोई भी मोड़ न मिला!!