Quotes for happy valentine ‘s day
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।।
Happy Valentines Day !
I love You !!
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी
खूबसूरत बनाने की।
Happy Valentines day my love
तुम्हारी आदत सी हो गई है
एक पल ना मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गई हैं।
दिल में हर किसी के राज नहीं होता
क्यों इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
Happy Valentines Day !
इसे भी पढ़ें :- Happy Valentine’s Day Quotes 2023
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!
Happy Valentines day my love
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
मैं हूं, फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!
Happy valentine Day
जन्नत में रहने वाली परी हो तुम
मेरी जान मेरी जिन्दगी हो तुम
यारो में बैठ कर जो सुनते है
मेरी जान वो कहानी हो तुम
Happy valentine Day
कोई फर्क नहीं पड़ता की
तुमने किसे चाहा और कितना चाहा
हमें तो ये पता है कि
हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा
I Love You