happy valentines day quotes
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम
प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर
देखना अच्छा लगता है …!!!
Happy Valentines Day
Happy Valentines day my love
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है….
इसे भी पढ़ें :-Best attitude captions for instagram in hindi
हमेशा मेरी नज़रों के सामने रहना”
एक पल भी मुझसे दूर ना होना”
मैं भी वादा करता हु तुमसे”
एक पल भी दूर ना जाऊँगा”
बहुत pyar करता हु मैं”
तुम सिर्फ़ मेरी हो मेरी हो”
HAPPY VALENTINE DAY MY LOVE
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
Happy Valentine Day
दिल ने जिसे चाहा है
आज है उनका इंतेजार
जिसकी सदियों से तमन्ना थी
उनसे होगा आज प्यार का इकरार
हेप्पी वेलेन्टाईन डे